22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकरीबरावां में अंतिम दिन सैकड़ों प्रत्याशियों ने भरे परचे

पकरीबरावां : चौथे चरण के लिए प्रखंड की पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 37 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. निर्वाची पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में कुल 186 मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किये गये हैं. इसमें 87 […]

पकरीबरावां : चौथे चरण के लिए प्रखंड की पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 37 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये.
निर्वाची पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में कुल 186 मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किये गये हैं. इसमें 87 महिलाओं व 99 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किये हैं .पंचायत समिति सदस्य के 147 नामांकन किये गये हैं, जिसमें 83 महिलाओं व 63 पुरुषों ने परचे दाखिल किये हैं. सरपंच पद के लिए 88 उम्मीदवारों में 41 महिलाओं व 47 पुरुषों ने परचे भरे हैं. नामांकन के अंतिम दिन प्रेक्षक रंजीत कुमार सिंह भी मौजूद थे.
गुरुवार को मुखिया पद के लिए एरूरी पंचायत से विनय सिंह, पकरीबरावां उत्तरी पंचायत से अनिता वर्मा, ममता देवी, हमीदा खातुन, पकरीबरावां दक्षिणी से कपुरवा देवी, तीरा देवी, शैला देवी, पार्वती देवी, ज्यूरी से प्रतिमा कुमारी, रिंकी कुमारी, विभा कुमारी, पोकसी से गिरजा देवी, जिहयिा देवी, उकौड़ा से बैकुंठ चौरसिया सहित 37 प्रत्याशियों ने परचे भरे.
पंचायत समिति सदस्य के लिए पकरीबरावां उत्तरी से मोहम्मद शकील अहमद, सूवेलाल की पत्नी रेणु देवी, मेराजउद्वीन उर्फ निंबू वाला की पत्नी नषीमा खातुन मनौवर आलम खान व शरीफा खातुन, पकरीबरावां दक्षिणी से पंचायत समिति सदस्य के लिए मनोज कुमार, रोहित कुमार उर्फ बौआ ने नामांकन दाखिल किये. सरपंच के लिए अंतिम दिन 18 महिलाओं व 11 पुरुषों ने नामांकन किये. पकरीबरावां दक्षिणी से समाजसेवी संजय कुमार की पत्नी सुमित्रा देवी ने एक मात्र नामांकन दाखिल किया. उत्तरी से सरपंच पद के लिए कल्पणा देवी व आभा सिन्हा नें नामांकन किये. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार पकरीबरावां दक्षिणी में सरपंच पद के लिए पांच नामांकन हुए. डुमरावां में मात्र तीन नामांकन दाखिल किये गये.
निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड की 16 पंचायतों में सबसे अधिक मुखिया पद के लिए धमौल से 17 व एरूरी पंचायत से 17, कबला पंचायत में मुखिया पद के लिए महज तीन नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. 6 मई को होनेवाले मतदान के लिए दाखिल किये नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च, स्कूटनी 18 मार्च व नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 26 मार्च को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें