जन-जन तक पहुंचेंगी विकास योजनाएं

नवादा (नगर) : जिला जदयू कार्यकारिणी की पहली बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन प्रभारी राजेश कुमार उर्फ राजू यादव व पूर्व विधायक कौशल यादव मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत जदयू कार्यालय के उद्घाटन के साथ की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों सहित विकास योजना को जन-जन तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:24 AM

नवादा (नगर) : जिला जदयू कार्यकारिणी की पहली बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन प्रभारी राजेश कुमार उर्फ राजू यादव व पूर्व विधायक कौशल यादव मौजूद रहे.

बैठक की शुरुआत जदयू कार्यालय के उद्घाटन के साथ की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों सहित विकास योजना को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. जदयू कार्यालय में जनशिकायत कोषांग का गठन किया. इसके लिए प्रत्येक दिन पार्टी कार्यालय में दो पदाधिकारियों को रहना तय किया गया. बैठक में प्रखंड में कार्य को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई.

वैसे प्रखंड जहां अध्यक्ष नहीं है वहां अध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय लिया गया. पार्टी का विस्तार पंचायत व गांव स्तर पर हो इसको लेकर चर्चा हुई. बैठक में जिला प्रवक्ता रामबालक चौहान सहित सभी प्रमुख जिला कमेटी के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version