ट्रक डाइवर से रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार

नरहट : नरहट विधायक मोड़ व चांदनी मोड़ पर ट्रक व अन्य वाहनों के चालकों से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी है़ वाहनों से जबरन रुपया वसूलने के मामले में चालकों द्वारा विरोध करने पर मार पीट करना और जबरन रुपये छिनने से संबंधित नरहट थाने में कई मामला दर्ज है़ इसी प्रकार का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:27 AM
नरहट : नरहट विधायक मोड़ व चांदनी मोड़ पर ट्रक व अन्य वाहनों के चालकों से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी है़ वाहनों से जबरन रुपया वसूलने के मामले में चालकों द्वारा विरोध करने पर मार पीट करना और जबरन रुपये छिनने से संबंधित नरहट थाने में कई मामला दर्ज है़
इसी प्रकार का एक और मामला सोमवार को भी ट्रक (यूपी 44 टी 5968) के ड्राइवर नीतीश कुमार के साथ घटित हुआ. ट्रक ड्राइवर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर का रहनेवाला बताया जाता है़
ड्राइवर द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि नरहट विधायक मोड़ के पास चार लडकों ने हमारे ट्रक को जबरन रोक कर एक हजार रुपये रंगदारी की मांग की. रुपया देने में असमर्थता जताने पर चारों मिलकर गाडी से खींच नीचे उतार कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और पॉकेट से रुपया निकाल लिया़
बचाव में आये खलासी पवन कुमार के साथ भी मारपीट की. मामला को गंभीरता से लेते हुए एसआइ शंकर कुमार ने दल बल के साथ ड्राइवर के निशानदेही पर घटना स्थल से एक आरोपित बिल्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है़ तीन आरोपित भागने में सफल रहा़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर इस मामले में शामिल तीन और लोगों को तलाश की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version