होली को लेकर बकरी बाजार भी गरमाया
नवादा (सदर) : रंगों का त्योहार होली के मौके पर एक ओर जहां रंग-अबीर की खरीदारी हो रही है. वहीं पुरानी जेल रोड में बकरी हाट पर भी खरीदारी करने को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. दो हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में मिलनेवाले बकरे के खरीदार ज्यादा देखे गये. शुक्रवारी हाट […]
नवादा (सदर) : रंगों का त्योहार होली के मौके पर एक ओर जहां रंग-अबीर की खरीदारी हो रही है. वहीं पुरानी जेल रोड में बकरी हाट पर भी खरीदारी करने को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. दो हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में मिलनेवाले बकरे के खरीदार ज्यादा देखे गये.
शुक्रवारी हाट से पहले ग्रामीण इलाकों के बकरी पालक होली त्योहार को लेकर सोमवार को भी हाट में बकरी के साथ पहुंचे. इस बार होली को लेकर पुरानी जेल रोड में दो- तीन बार बकरी हाट लगाया गया है, इसके बाद भी सोमवार को बकरी की खरीदारी करनेवालों की काफी भीड़ देखी गयी. सुबह से लेकर देर शाम तक बकरी बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग जुटे रहे.
मवेशी हाट के संचालक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हाट बाजार में ग्रामीण इलाकों से भी बकरी की खरीदारी करने वालों की भीड़ देखी गयी. सबसे ज्यादा महंगी बकरी की कीमत साढे 10 हजार रुपये में बिकी. मंगलवार को भी कुछ बकरी की हाट लगने की संभावना है.