25 साल से अरविंद कर रहा था सब्जी का धंधा
नवादा सदर : लगभग 25 वर्षों से नवादा के माल गोदाम मोहल्ले में सब्जी बेच कर अपने परिजनों का परवरिश करने वाले अरविंद सिंह उर्फ कारू सिंह की हत्या के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. कम उम्र में घर से आकर नवादा में सब्जी बेचने का धंधा शुरू करने वाले अरविंद […]
नवादा सदर : लगभग 25 वर्षों से नवादा के माल गोदाम मोहल्ले में सब्जी बेच कर अपने परिजनों का परवरिश करने वाले अरविंद सिंह उर्फ कारू सिंह की हत्या के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
कम उम्र में घर से आकर नवादा में सब्जी बेचने का धंधा शुरू करने वाले अरविंद सिंह उर्फ कारू सिंह के छोटे-छोटे बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है. अरविंद सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मेरे भाई की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी. वह हमेशा दूसरों की भलाई चाहता था. परंतु यह खुदा को मंजूर नहीं था.
सब्जी विक्रेता अरविंद सिंह के घर अब खाने के लाले पड़ गये है. छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता के शव को देख कर दहाड़ मारकर रो रहा था. होली जैसे त्योहार में पिता का साया सिर से उठने पर सारे बच्चे खुद को अनाथ महसूस कर रहे थे. उनके आंखों से अविरल आंसू की धार बह रही थी. मोहल्लों में मिलनसार व्यक्ति के रूप में चर्चित सब्जी विक्रेता अरविंद सिंह का किसी के साथ अदावत नहीं हुई थी. परिजनों ने बताया कि समय रहते स्थल पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो जाती तो शायद जान बच सकती थी.
घटना के बाद से उसके घरों पर लोगों का आना जाना बिल्कुल बना हुआ है. छोटे-छोटे बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ शादी ब्याह की जिम्मेवारी भी उनके परिजनों के कंधे पर आ गयी है. सब्जी विक्रेता की हत्या के बाद स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने भी गहरा रोष व्यक्त करते हुए हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.