गौरव व अस्मिता बताने का मौका है बिहार दिवस

नवादा (नगर) : बिहार दिवस का आयोजन बिहार के गौरव व अस्मिता को याद करने का दिवस है. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. हरिश्चंद्र स्टेडियम में लगाये गये मेले की शुरुआत फीता काट कर व गुब्बारा उड़ा कर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 8:51 AM
नवादा (नगर) : बिहार दिवस का आयोजन बिहार के गौरव व अस्मिता को याद करने का दिवस है. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. हरिश्चंद्र स्टेडियम में लगाये गये मेले की शुरुआत फीता काट कर व गुब्बारा उड़ा कर की गयी. डीएम ने कहा कि काफी कम समय में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा यह मेले का आयोजन किया गया है.
उन्होंने सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. डीएम ने कहा कि जिले में चलाये जा रहे विकासात्मक कार्यों को जानने व समझने का मौका मेले में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉलों से मिल रहा है. डीएम मनोज कुमार ने मेले में लगाये गये सभी स्टॉलों की गहराई से निरीक्षण किया. सबसे पहले वे पुलिस प्रशासन के सैप जवानों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर आधुनिक हथियारों का अवलोकन किया तथा जिला के सामरिक शक्ति के बारे में जानकारी ली.
डीएम द्वारा लगाये गये खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग, उत्पाद विभाग, नगर पर्षद, वित्तीय साक्षरता, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, समेकित बाल विकास सेवा, महिला हेल्प लाइन, जल एवं स्वच्छता विभाग, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका आदि के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. उद्घाटन कार्यक्रम में जिला के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version