17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

929 युवाओं को मिली नौकरी

उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ नवादा : जिला स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन बुधवार को हुआ. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने मेले का उद्घाटन दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर नौकरी देने वाली कंपनियों द्वारा शिविर लगा कर नौकरी दी जा रही है. इस प्रकार का आयोजन बेरोजगारों […]

उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

नवादा : जिला स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन बुधवार को हुआ. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने मेले का उद्घाटन दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर नौकरी देने वाली कंपनियों द्वारा शिविर लगा कर नौकरी दी जा रही है. इस प्रकार का आयोजन बेरोजगारों के लिए बेहतर मौका है.

प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में लगे नियोजन मेले में 929 बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिया गया. 24 कंपनियों के माध्यम से 2214 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा किया था, जिसमें तत्काल 929 बेरोजगारों को नौकरी दिया गया.

बाकी कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये नंबरों पर जानकारी देने की बात कही गयी. सिक्युरिटी गार्ड, सेल्स मैन, जैसे पदों पर लोगों को काफी संख्या में नौकरी मिली. जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि मेले में उत्साह जनक सफलता मिली है.

नयोजन विभाग कंपनी और अभ्यर्थियों के बीच कड़ी का काम कर रहा है. प्रमाणिक व रजिस्टर्ड कंपनियों को ही मेले में शामिल होने दिया जाता है. कार्यक्रम में नालंदा नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें