14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस : आरपी साहू चेयरमैन व विजय भान सिंह बने सचिव

नवादा (सदर) : सोमवार को नगर भवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी नवादा के प्रबंध समिति का गठन किया गया. एसडीओ राजेश कुमार की देखरेख में आयोजित बैठक में 10 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र प्रसाद साहू को रेडक्रॉस सोसाइटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही गोपाल प्रसाद को […]

नवादा (सदर) : सोमवार को नगर भवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी नवादा के प्रबंध समिति का गठन किया गया. एसडीओ राजेश कुमार की देखरेख में आयोजित बैठक में 10 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र प्रसाद साहू को रेडक्रॉस सोसाइटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही गोपाल प्रसाद को उपचेयरमैन, विजय भान सिंह को सचिव, विजय कुमार को उपसचिव, सुरेश प्रसाद वर्मण को कोषाध्यक्ष व शिवपूजन सिंह को राज्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. 10 सदस्यी कमिटी में आरपी साहू, विजय भान सिंह, गोपाल प्रसाद, विनय कुमार सिन्हा, नारायण मोहन स्वामी, सुरेश प्रसाद वर्मण, विजय कुमार, वजीर प्रसाद, संजय कुमार व पवन कुमार निर्वाचित हुए.
आम सभा में उपस्थित लोगों में कुल 14 नामांकन दाखिल किये गये थे. इसमें चार सदस्य प्रदीप कुमार, अजय कुमार, सुबोध कुमार सिन्हा व नागेंद्र कुमार ने स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले लिया. 14 नामांकन के बाद चार के नाम वापसी के साथ ही 10 सदस्यी कमिटी का गठन किया गया. प्रबंध समिति की बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
जिलाधिकारी सह भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. आरपी साहू को चेयरमैन, गोपाल प्रसाद को उपचेयरमैन व विजय भान सिंह को सचिव बनाये जाने पर प्रबंध कार्यकारिणी समिति से जुड़े लोगों ने बधाई दी है.
मिल जुल कर सेवा कार्य को बढ़ायेंगे आगे
नवादा (नगर) : प्राकृतिक व कृत्रिम आपदा के समय सेवा कार्य को करने में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अग्रणी भूमिका निभाता है. उक्त बातें नव नियुक्त चेयर मैन आरपी साहू ने कहीं. उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पिछले कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि नयी प्रबंध कार्यकारिणी भी सफलतापूर्वक अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में सुखाड़, बाढ़ व आपदा के समय सेवा कार्य करने में जिला कमेटी आगे रहा था. उत्तर बिहार के कोशी में आये बाढ़ के समय जिला से एक ट्रक सहायता सामग्री को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सोनवरसा में ले जाकर वितरित किया गया था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुलिया टांड में कंबल व मच्छरदानी का वितरण किया गया.
रेडक्रॉस द्वारा लगाये गये ब्लड डोनेशन कैंप में 40 यूनिट ब्लड भी कलेक्ट किया गया था. जिले के चेयरमैन आरपी साहू ने सभी कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए संगठन के कार्य को शानदार तरीके से मिलजुल कर आगे बढ़ाने की बात कही. जानकारी हो कि सोमवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न हुआ. जिले में 175 सदस्य रेडक्रॉस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें