profilePicture

चालू नहीं करना था, तो क्यों लाखों रुपये किये बरबाद ?

सदर अस्पताल में आइसीयू भवन बंद देख डीएम ने सीएस से सही सवाल नवादा (सदर) : गुरुवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया तथा सदर अस्पताल में मौजूद कमियों को दूर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने सदर अस्पताल पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 2:13 AM
सदर अस्पताल में आइसीयू भवन बंद देख डीएम ने सीएस से सही सवाल
नवादा (सदर) : गुरुवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया तथा सदर अस्पताल में मौजूद कमियों को दूर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम ने उद्घाटन के उपरांत अस्पताल के पूर्व दक्षिण कॉर्नर पर लाखों रुपये की लागत से बनाये गये आइसीयू भवन का भी बाहर से निरीक्षण किया. इसे अब तक चालू नहीं होने के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सिविल सर्जन को बंद पड़े आइसीयू को चालू कराने से संबंधित कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने सदर अस्पताल में आइसीयू की औचितता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब यह बना था, तो फिर चालू क्यों नहीं हुआ.
लाखों रुपये इसे बनाने में क्यों व्यर्थ गंवाये गये. डीएम ने सदर अस्पताल के जनरल वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में बेडों पर लगाये गये चादरों के संबंध में जानकारी हासिल की. डीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि लगता है मेरे आने की सूचना के बाद जल्द बाजी में चादर बिछायी गयी है.
सदर अस्पताल के पुराने बच्चा वार्ड के भवन का भी निरीक्षण किया तथा ऐसे जर्जर भवन को नष्ट करने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया. दवाओं के संबंध में भी काउंटरों पर जाकर डीएम ने खुद जानकारी हासिल की. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की. इमरजेंसी वार्ड में भी रोगियों से पूछताछ करने के साथ-साथ डॉक्टरों के चैंबर व ब्लड जांच केंद्र की जांच की.
उन्होंने दवा वितरण काउंटर के समीप मेन रोड के नाले का पानी गिरने पर आपत्ति जतायी तथा इसे शीघ्र दूर करने के लिए नगर पर्षद के अधिकारी से बात करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक विभिन्न वार्डों के निरीक्षण करने के उपरांत सिविल सर्जन से साफ-सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने, शौचालय व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद के साथ ही सदर अस्पताल के अन्य अधिकारी व चिकित्सककर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version