दूसरे दिन 76 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी सदर प्रखंड क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराने का सिलसिला जारी रहा. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नाचते गाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचते देखे गये. दूसरे दिन प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. पुलिस बल के जवान मुख्य द्वार पर ही भीड़ को संभालते रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:24 AM
नवादा (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी सदर प्रखंड क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराने का सिलसिला जारी रहा. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नाचते गाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचते देखे गये.
दूसरे दिन प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. पुलिस बल के जवान मुख्य द्वार पर ही भीड़ को संभालते रहे. प्रत्याशियों के अलावा केवल उनके प्रस्तावक व अनुमोदक को ही प्रखंड परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा था. दूसरे दिन मुखिया पद के 10, सरपंच के चार, पंचायत समिति सदस्य के 15, ग्राम पंचायत सदस्य के 43 तथा पंच के चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आरओ सह बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है. अफरा तफरी के माहौल को देखते हुए प्रखंड कार्यालय से बाहर ही समर्थकों को रोका गया है.
उन्होंने कहा कि आचार संहित का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कार्रवाई की जायेगी. नामांकन करानेवाले उम्मीदवारों के साथ ढोल बाजे के साथ उनके समर्थक नाचते गाते दिखे. प्रखंड कार्यालय के आगे दर्जनों ठेला, खोमचा की दुकानें भी लगी हुई है. जहां समर्थक अपने भूख व प्यास मिटाने के लिए जुटते दिखे. प्रत्याशियों के जयकारे लगाते हुए लोग प्रखंड कार्यालय आते और जाते दिखे. फूल माला के लिए अलग से एक दुकान है. प्रखंड कार्यालय के सामने खुल गई है. लोग माला पहनाकर व रंग गुलाल लगाते दिखे.
रजौली : शुक्रवार को रजौली में 34 उम्मीदवारों ने नामांकन के परचे भरे. इसमें जिला पर्षद के लिए दो, मुखिया के लिए 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए छह व सरपंच के लिए 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जिप के एआरओ सह सीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जिला पर्षद सीट के लिए रजौली उत्तरी से अजीत कुमार व रजौली दक्षिणी से अर्जुन पासवान ने नामांकन दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखिया पद के लिए टकुआटांड़ से सारो देवी, रजौली पूर्वी से रोहित कुमार, रजौली पश्चिमी से संगीता देवी, सिरोडाबर से चंद्रिका राजवंशी, रघुनंदन राजवंशी, हरदिया से कृष्णा चंदेल,
चितरकोली से इंदु देवी, मुमताज बेगम, अमांवा पूर्वी से रेखा देवी, रेखा कुमारी, अमांवा पश्चिमी से हाफिज मोवीन, अंधरवारी से सुरेश राम, मुन्नी देवी, लेंगुरा से लक्ष्मी कुमारी, धमनी से अरविंद कुमार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रजौली पूर्वी से अलखदेव प्रसाद यादव, बहादुरपुर से नीतू देवी, गुड़िया देवी, फरका बुजुर्ग से रेखा देवी, छोटन मांझी, धमनी उत्तरी से राजीव राम, सरपंच पद के लिए रजौली पूर्वी से राजेश कुमार, गनौरी मिस्त्री, जोगियामारन से रूबी देवी, सिरोडाबर से राजेंद्र राजवंशी, हरदिया से दिलीप कुमार, जानकी मिस्त्री, बहादुरपुर से रुकमनी देवी, अंधरवारी से दिवाकर चौधरी, लेंगुरा से मंती देवी, धमनी से देव यादव, रामलखन निराला ने अपना नामांकन दाखिल किया.
मुखिया का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसएस चंदन कुमार, पंचायत समिति सदस्य का बीसीओ अरुण कुमार, सरपंच का बीडब्लूओ संजय कुमार, वार्ड सदस्य का बीएओ वीरेंद्र कुमार सिंह व सीओ अशोक कुमार व पंच का नामांकन बीइओ रामनंदन कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version