बाली में आग लगने से गेहूं के बोझे राख
बाली में आग लगने से गेहूं के बोझे राख काशीचक. शाहपुर पंचायत के बाली गांव में बुधवार को शाहपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया अर्जुन सिंह के खलिहान में आगजनी के कारण लाखों रुपये की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने खलिहान में रखे लगभग […]
बाली में आग लगने से गेहूं के बोझे राख काशीचक. शाहपुर पंचायत के बाली गांव में बुधवार को शाहपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया अर्जुन सिंह के खलिहान में आगजनी के कारण लाखों रुपये की गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने खलिहान में रखे लगभग एक हजार बोझे गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया़ आग की लपटों ने बगल में बांस की कोठी को भी अपने आगोश में ले लिया़ काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व अग्निशमन की सहायता से आग पर काबू पाया गया़ आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है़ घटना की जानकारी सीओ, बीडीओ व पुलिस को दे दी गयी है़