अभिषेक आनंद ने किया जिले का नाम रोशन
अभिषेक आनंद ने किया जिले का नाम रोशन अभिषेक आनंद के फिटजी की परीक्षा में आया अव्वल पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय का अभिषेक आनंद ने फिटजी द्वारा आयोजित परीक्षा में संपूर्ण बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अभिषेक आनंद ने बताया कि वह अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इस […]
अभिषेक आनंद ने किया जिले का नाम रोशन अभिषेक आनंद के फिटजी की परीक्षा में आया अव्वल पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय का अभिषेक आनंद ने फिटजी द्वारा आयोजित परीक्षा में संपूर्ण बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अभिषेक आनंद ने बताया कि वह अपनी कड़ी मेहनत के बल पर इस मुकाम को प्राप्त किया है. गौरतलब हो कि पेशे से प्राइवेट विद्यालय का संचालन करने वाले शिक्षक ओमप्रकाश प्रसाद का पुत्र बचपन से ही एक मेधावी छात्र था. पिता की आर्थिक तंगी इसके लिए एक जज्बा बन कर उभरा. प्राथमिक शिक्षा अपने पिता के पास रहकर प्राप्त करने के उपरांत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में प्राप्त किया. गौरतलब है कि फिटजी द्वारा भारत स्तर पर फिटजी फॉरचूनेट 40 परीक्षा आयोजित कर 40 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है. इससे नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की शिक्षा पाने का अवसर प्राप्त होता है. अभिषेक ने बताया कि 816 अंक की परीक्षा में उसे 668 अंक प्राप्त हुए. अभिषेक ने भारत स्तर पर प्राप्त करनेवाले टॉप फाइव के समकक्ष भौतिकी व रसायन में अंक प्राप्त किया है. भारत स्तर पर टॉप वन ने जहां भौतिकी में 188 अंक वहीं अभिषेक ने 184 तथा रसायन में 214 के एवज में 206 अंक प्राप्त किया है. उसने बताया कि वह अपनी सफलता के पीछे पिता,चाचा श्यामप्रकाश व नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एसपी सिंह को सबसे अधिक सहयोगी बताता है. अभिषेक साउथ दिल्ली में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहता है.