आखिरी दिन नामांकन करने की रही होड़

आखिरी दिन नामांकन करने की रही होड़ फोटो-नवादा/7कैप्शन- नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशीप्रतिनिधि4नवादा (नगर)पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सदर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराने आये प्रत्याशियों की भीड़ शाम चार बजे के बाद भी देखने को मिली. आखिरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:57 PM

आखिरी दिन नामांकन करने की रही होड़ फोटो-नवादा/7कैप्शन- नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशीप्रतिनिधि4नवादा (नगर)पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सदर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराने आये प्रत्याशियों की भीड़ शाम चार बजे के बाद भी देखने को मिली. आखिरी दिन पंच, ग्राम पंचायत सदस्य आदि पदों पर भी नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक दिखी. नामांकन करानेवाले काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइन में लग कर प्रत्याशी अपनी बारी के अनुसार नामांकन कराते दिखे. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन मुखिया पद के अलावे सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, पंच आदि पदों के लिए नामांकन कराने वाले उम्मीदवार प्रखंड कार्यालय में डटे दिखे. सदर प्रखंड में मुखिया पद पर 213 प्रत्याशियों ने किये नामांकन सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 18 पंचायतों में 213 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सबसे अधिक प्रत्याशी गोनावां पंचायत में हैं. जबकि सबसे कम कादिरगंज पंचायत से नामांकन है. नामांकन कराने के लिए प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू हुई थी. नामांकन का कार्य बुधवार छह अप्रैल तक किया गया. मुखिया पद के लिए खरांट पंचायत से 16, केना पंचायत से 12, भदोखरा से 13, झुनाठी पंचायत से आठ, भगवानपुर से 12, महुली पंचायत से सात, भदौनी से 14, गोनावां से 20, देदौर से 14, ओरैना पंचायत से नौ, सोनसिहारी से 15, समाय से 11, कादिरगंज से पांच, आंती से 10, जमुआवां पटवासराय से 14, ननौरा से 15, लोहरपुरा से 10, पौरा से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद स्क्रूटनी नौ अप्रैल को किया जायेगा. जबकि 11 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 11 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.24 पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए 179 नामांकनसदर प्रखंड में 24 पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र है. इसके लिए कुल 179 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. 18 पंचायतों के अलावे छह अतिरिक्त पंचायत समिति क्षेत्र सदर प्रखंड में है. इन सभी क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र बुधवार तक दाखिल किया गया. आखिरी दिन पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिली. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खरांट पंचायत समिति क्षेत्र से आठ, केना से सात, भदोखरा से पांच, झुनाठी से पांच, भगवानपुर क से 12, भगवानपुर ख से आठ, महुली से छह, भदौनी क से 14, भदौनी ख से सात, गोनावां से नौ, देदौर से आठ, गोनावां देदौर संयुक्त से 11, ओरैना से नौ, सोनसिहारी क से सात, सोनसिहारी ख से छह, समाय क से तीन, समाय ख से छह, कादिरगंज क से 10, कादिरगंज ख से आठ, आंती से छह, जमुआवां पटवासराय से छह, ननौरा से पांच, लोहरपुरा से चार व पौरा से नौ प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचेंगे. सक्रिय रहा प्रशासनपंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को लेकर सदर प्रखंड के आरओ सह बीडीओ प्रभाकर सिंह के अलावे एआरओ व अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से काम करते दिखे. प्रशासन द्वारा नामांकन केंद्र से भीड़ भाड़ को हटाने व शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी थी. हालांकि, भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन को कई बार हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version