इधर, फतेहपुर में भी झारखंड से शराब का धंधा जारी

इधर, फतेहपुर में भी झारखंड से शराब का धंधा जारी अवैध रूप से कारोबार करनेवाले शराब माफिया पहले से ज्यादा सक्रियप्रतिनिधि, फतेहपुर राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद झारखंड से गया जिले के फतेहपुर प्रखंड इलाके में शराब की सप्लाइ पहले की भांति अवैध रूप से जारी है. इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:18 PM

इधर, फतेहपुर में भी झारखंड से शराब का धंधा जारी अवैध रूप से कारोबार करनेवाले शराब माफिया पहले से ज्यादा सक्रियप्रतिनिधि, फतेहपुर राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद झारखंड से गया जिले के फतेहपुर प्रखंड इलाके में शराब की सप्लाइ पहले की भांति अवैध रूप से जारी है. इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब का कारोबार करनेवाले पहले से ज्यादा सक्रिय हो गये हैं. प्रखंड के कई क्षेत्र झारखंड से सटे हैं. कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पुलिस भी दिन में जाने से कतराती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के चादवारा थाना क्षेत्र के दिलवा स्टेशन के जंगली रास्ते पर शराब माफिया सक्रिय है, जबकि चौपारण थाना क्षेत्र से मोहनपुर थाना क्षेत्र के मटगाढ़ के रास्ते फतेहपुर में अब भी शराब की बड़ी खेप आ रही है. वहीं, पहले चौपारण थाने के परसातरी गांव में महुआ शराब की कई भट्ठियां थीं, जिनसे फतेहपुर में प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब की सप्लाइ की जाती थी, लेकिन पुलिस की दबिश के कारण अभी इसमें कमी आयी है. वहीं, फतेहपुर प्रखंड के रेलमार्ग से जुड़ा होने के कारण दिलवा, गुरपा, पहाड़पुर, वनशी नाला व टनकुप्पा में दारू की खेप आने की खबर मिल रही है. हालांकि, किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.क्या कहते हैं थानाप्रभारीफतेहपुर थानाप्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड में उनके आने के बाद करीब 80 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ गया है. साथ ही, हजारों लीटर शराब जब्त की गयी है. एक दर्जन लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद रोज झारखंड सीमा से सटे इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अवैध शराब की रोकथाम के लिए सरकारी मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है.

Next Article

Exit mobile version