चुनौती मान कर चुनाव कराने का निर्देश

नवादा (सदर) : बुधवार को नवादा अनुमंडल के थानाध्यक्षों की एक बैठक सदर एसडीपीओ कार्यालय में हुई. इसमें चुनाव संपन्न कराने व शराब पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यह पंचायत चुनाव पुलिस के लिए एक चुनौती है. इसे हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:03 AM
नवादा (सदर) : बुधवार को नवादा अनुमंडल के थानाध्यक्षों की एक बैठक सदर एसडीपीओ कार्यालय में हुई. इसमें चुनाव संपन्न कराने व शराब पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यह पंचायत चुनाव पुलिस के लिए एक चुनौती है.
इसे हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने के सभी तरीके अपनाये जाये. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हंगामा करनेवाले, मतदाताओं को धमकाने वाले, चुनाव प्रभावित करनेवाले लोगों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ अभी से कार्रवाई शुरू कर दी जाये. उन्होंने सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ ने कहा कि वैसे अपराधियों की भी सूची तैयार करें, जिन्हें पूरे चुनाव के दौरान जिला बदर किया जायेगा. एसडीपीओ ने निर्देश दिया है कि वैसे अपराध जिनके परिजन चुनाव मैदान में हैं और वह चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकते है. ऐसी स्थिति में चुनाव में खड़े उनके परिजनों पर भी नजर रखी जाये. ताकि समय आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
नशे में झूमते नजर आये, तो होगी जेल
एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोई भी व्यक्ति शराब पीते व झूमते नजर आये तो उसे गिरफ्तार कर सीधे जेल भेज दिया जाये. उन्होंने कहा कि शराब प्रतिबंध अधिनियम की नयी धाराओं के तहत चोरी छिपे शराब पीने, घरों में रखने या चोरी छिपे शराब बेचने की घटना भी अपराध की श्रेणी में आती है.
सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व उपभोग की घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही बॉडर एरिया के थानाध्यक्षों को शराब की आवागमन रोकने को लेकर वाहनों की सघन तलाशी करने का भी निर्देश दिया. शराब को लेकर प्रतिदिन की जा रही कार्रवाई की सूचना भी मुख्यालय को भेजने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version