अग्नि पीड़ितों को मिला मुआवजा
अग्नि पीड़ितों को मिला मुआवजा अकबरपुर.थाना क्षेत्र के दाहो बिगहा टोला में बुधवार को हुई अग्निकांड के घटना के बाद पीड़ितों को गुरुवार को सीओ निर्मल राम ने मुआवजा दिया. सीओ ने बताया कि पीड़ित मिठु राजवंशी, विमलेश राजवंशी, विनोद राजवंशी, प्रमोद राजवंशी, दिपू राजवंशी आदि को 14 सौ रुपये नगद समेत 50 किलो गेहूं […]
अग्नि पीड़ितों को मिला मुआवजा अकबरपुर.थाना क्षेत्र के दाहो बिगहा टोला में बुधवार को हुई अग्निकांड के घटना के बाद पीड़ितों को गुरुवार को सीओ निर्मल राम ने मुआवजा दिया. सीओ ने बताया कि पीड़ित मिठु राजवंशी, विमलेश राजवंशी, विनोद राजवंशी, प्रमोद राजवंशी, दिपू राजवंशी आदि को 14 सौ रुपये नगद समेत 50 किलो गेहूं व 50 किलो चावल उपलब्ध करवाया गया है.