पहल. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज शुरू

पहल. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज शुरू स्वास्थ्य बीमा कार्ड पर इलाज व दवा भी गंभीर बीमार में ऑपरेशन के साथ रहने व खाने-पीने की भी सुविधाएं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक चयनित किये गये प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सा का लाभ मिलता था. लेकिन, अब सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:02 PM

पहल. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज शुरू स्वास्थ्य बीमा कार्ड पर इलाज व दवा भी गंभीर बीमार में ऑपरेशन के साथ रहने व खाने-पीने की भी सुविधाएं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक चयनित किये गये प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सा का लाभ मिलता था. लेकिन, अब सदर अस्पताल में भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. वैसे बीपीएल परिवार जिनके पास स्वास्थ्य बीमा कार्ड बना हुआ है. उन्हें इस सुविधा के तहत ऑपरेशन व मुफ्त दवा के साथ ही इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है.फोटो-नवादा/3कैप्शन- सदर अस्पताल का भवनप्रतिनिधि4नवादा (नगर)राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. सदर अस्पताल में इस योजना के तहत मरीजों का ऑपरेशन किया गया. स्वास्थ्य बीमा योजना वर्तमान समय में जिले के 16 प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है. सदर अस्पताल में इस योजना के तहत इलाज शुरू हो जाने के बाद गरीब परिवार के लोगों को काफी सुविधाएं मिलने लगेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए आते हैं. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर के रहने के बावजूद संसाधन व दवाओं के अभाव के कारण मरीजों का ऑपरेशन जैसे इलाज बहुत कम हो पाते हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब सदर अस्पताल में बीमा कार्डधारी मरीजों का न केवल इलाज व ऑपरेशन किया जायेगा, बल्कि अस्पताल व बाजार से खरीद कर दी जानेवाली दवा भी मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी. ऑपरेशन के बाद मरीजों के रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी की जानी है. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पिछले कई वर्षों से प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराये जा रहे थे. अब यही सुविधा जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिया जा रहा है. किये जा रहे ऑपरेशन भीस्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सदर अस्पताल में भी अब बड़े-बड़े ऑपरेशन किये जा रहे हैं. बुधवार को रोह प्रखंड के महकार निवासी रामवृक्ष ठाकुर की पत्नी कमला देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया. पिछले कई वर्षों से इस बीमारी से परेशान कमला देवी का ऑपरेशन बीपीएल कार्ड के आधार पर बने स्वास्थ्य बीमा कार्ड द्वारा किया गया है. सदर अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन डाॅ प्रभात कुमार द्वारा ऑपरेशन किया गया. इस प्रकार लगभग चार से पांच ऑपरेशन बुधवार को किये गये हैं. सदर अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया प्रभारराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज की सुविधा उत्पन्न कराने के लिए मॉनीटरिंग व कार्य संपन्न कराने का जिम्मा अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रामनंद प्रसाद सिंह को दिया गया है. सर्जन द्वारा इस योजना के तहत इलाज करानेवाले गरीबों का इलाज व ऑपरेशन किये जाने के बाद ठीक होने तक उसकी विशेष देखरेख भी किया जाता है. जानकारी हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज का काम पहले श्रम विभाग के माध्यम से कराया जाता था. नयी सरकार आने के बाद व्यवस्था में सुधार करते हुए स्वास्थ्य विभाग को योजना के संचालन का जिम्मा दिया गया है. जिला स्तर पर योजना के संचालन के लिए जिला पदाधिकारी को अध्यक्ष, डीएम द्वारा नामित भूमि सुधार उपसमाहर्ता को जिला स्तर पर डिस्ट्रीक की मैनेजर व सदर अस्पताल के डीएस को एडिशनल डिस्ट्रीक की मैनेजर बनाकर स्वास्थ्य बीमा योजना की मॉनीटरिंग व कार्य संपादन का जिम्मा दिया गया है. क्या कहते हैं अधिकारीसदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज की सुविधा शुरू हो गयी है. बीपीएल परिवारों के स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों का इलाज के साथ ही ऑपरेशन, दवा, रहने-खाने आदि की व्यवस्था की जा रही है. सदर अस्पताल में सरकार की ओर से दी जाने वाली दवा के अलावे बीमा कंपनियों की ओर से जो राशि दी जाती है, उससे बाजार से दवा खरीद कर ही मरीजों को ऑपरेशन कराने व इसके बाद जरूरत के अनुसार दवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. डाॅ रामनंद प्रसाद सिंह, डीएस, सदर अस्पताल

Next Article

Exit mobile version