स्वास्थ्य दिवस पर की गयी मुफ्त जांच
स्वास्थ्य दिवस पर की गयी मुफ्त जांच नवादा (नगर).विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कई प्राइवेट व निजी क्लिनिकों में नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाया गया. पार नवादा स्थित मिल्लत हार्ट हॉस्पिटल में लगाये गये चेकअप कैंप में आनेवाले मरीजों का डायबिटीज जांच, इसीजी, बीपी आदि की जांच की गयी. जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज के […]
स्वास्थ्य दिवस पर की गयी मुफ्त जांच नवादा (नगर).विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कई प्राइवेट व निजी क्लिनिकों में नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाया गया. पार नवादा स्थित मिल्लत हार्ट हॉस्पिटल में लगाये गये चेकअप कैंप में आनेवाले मरीजों का डायबिटीज जांच, इसीजी, बीपी आदि की जांच की गयी. जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज के साथ ही दवा भी दी गयी. डाॅ आबिद हुसैन के नेतृत्व में लगाये गये कैंप में सहायक चिकित्सा कर्मी मोहम्मद तन्ने पठान, संजय कुमार आदि सक्रिय रूप से जुटे दिखे. इधर, साईं नर्सिंग होम पार नवादा अांबेडकर नगर में मुफ्त जांच कैंप लगाया गया. डाॅ सत्यपाल प्रसाद के नेतृत्व में मरीजों का इलाज किया गया.