अपषढ गढ़ होगा अतक्रिमणमुक्त

अपषढ गढ़ होगा अतिक्रमणमुक्त वारिसलीगंज.गुप्तकालीन शासक आदित्य सेन द्वारा निर्मित अपषढ गढ़ को अतिक्रमणमुक्त करवाने को लेकर सीओ अमित कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद, बीइओ कृष्णकांत सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी गुरुवार को अपषढ गांव जा कर अतिक्रमण कर रहे लोगों को समय से गढ़ को खाली करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:02 PM

अपषढ गढ़ होगा अतिक्रमणमुक्त वारिसलीगंज.गुप्तकालीन शासक आदित्य सेन द्वारा निर्मित अपषढ गढ़ को अतिक्रमणमुक्त करवाने को लेकर सीओ अमित कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद, बीइओ कृष्णकांत सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी गुरुवार को अपषढ गांव जा कर अतिक्रमण कर रहे लोगों को समय से गढ़ को खाली करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर 14 में पुरातत्व विभाग के निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने तत्कालीन डीएम को राज्य सरकार द्वारा सुरक्षित घोषित पुरातात्विक स्थल अपषढ गढ़ के अंर्तगत पड़ने वाली भूमि को अतिक्रमाणमुक्त काराने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में स्थानीय अधिकारी को इसकी जिम्मेवारी सौपी गयी. हालांकि गुरुवार को अतिक्रमण खाली कराने गये अधिकारी से लोगों ने 15 दिनों का समय मांगा है. इसे अधिकारियों ने स्वीकार किया. जानकारी के अनुसार, वर्षों से अपषढ गढ़ के तलहटी में बनारस डोम, मनोज डोम, अशोक डोम, सुनील डोम, प्रदीप डोम आदि ने मकान निर्माण कर अतिक्रमण किये हुए है. इसके लिए विरासत समिति के अध्यक्ष युगल किशोर सिंह ने विभाग व जिला के अधिकारियों से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की थी. इस सबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारी ने अतिक्रमणमुक्त कराने का कार्य सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version