रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी
रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी नवादा (नगर).रामनवमी पूजा समिति के लाइसेंस धारकों के साथ गुरुवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गयी. रामनवमी का जुलूस नगर के कई स्थानों से निकाला जाता है. इसकी भव्यता […]
रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी नवादा (नगर).रामनवमी पूजा समिति के लाइसेंस धारकों के साथ गुरुवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रामनवमी पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गयी. रामनवमी का जुलूस नगर के कई स्थानों से निकाला जाता है. इसकी भव्यता देखते ही बनती है. रामनवमी के जुलूस में किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना अंजाम न दिया जाये, इसको लेकर पूर्व से ही सख्ती व चौकसी बरतने की बात कही गयी. सदर एसडीओ ने बताया कि बैठक में सभी लाइसेंस धारियों को जुलूस निकालने के लिए अविलंब लाइसेंस का आवेदन देने व बाजा बजाने के लिए लाउडस्पीकर का लाइसेंस देने की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इसको देखते हुए भी जुलूस को मर्यादित ढंग से निकालने की बात कही गयी. बैठक में बताया गया कि एक अप्रैल से पूर्णत: शराब बंदी लागू हो गया है यदि कोई व्यक्ति जुलूस में शराब के नशे में पाये गये, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा कमेटी भी इसे गंभीरता से देखते हुए यह प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में जुलूस में शामिल न हो सके. रामनवमी जुलूस को लेकर 11 अप्रैल को दोबारा शांति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. सदर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सदर प्रखंड बीडीओ प्रभाकर सिंह, नगर थाना प्रभारी, बुंदेलखंड थाना प्रभारी के अलावे सभी रामनवमी पूजा लाइसेंस धारी मौजूद थे.