स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच रोह. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्य्रक्रम के तहत आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कुंजैला में स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर कार्ड उपलब्ध कराया गया. इस मोबाइल हेल्थ टीम में डाॅ सतीश कुमार, डॉ विजय कुमार, फर्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार व एएनएम […]
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच रोह. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्य्रक्रम के तहत आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कुंजैला में स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर कार्ड उपलब्ध कराया गया. इस मोबाइल हेल्थ टीम में डाॅ सतीश कुमार, डॉ विजय कुमार, फर्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार व एएनएम रेखा कुमारी की टीम द्वारा बच्चों की लंबाई, वजन, ब्लडप्रेशर के अलावा आंख, नाक, कान की जांच व व अन्य कई रोगों का इलाज किया गया. संबंधित रोगों की दवा भी दी गयी. इस दौरान 180 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके अलावा सभी बच्चों को एक कोड भी उपलब्ध कराया गया. इसके आधार वे बच्चे जिले के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश निराला, सुरेंद्र राउत, रूपम कुमारी आदि उपस्थित थे.