डीएसपी कार्यालय के पास से बाइक की चोरी
डीएसपी कार्यालय के पास से बाइक की चोरी नवादा. जिला मुख्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय के पास से दिन दहाड़े चोरों ने एक होंडा बाइक (वीआर 27 बी- 0147) चोरी कर ली. स्टेशन रोड स्थित मगध होमियो हाल के संचालक डाॅ मनोज कुमार ने इस संबंध में नगर थाने में लिखित सूचना दी है. उन्होंने बताया […]
डीएसपी कार्यालय के पास से बाइक की चोरी नवादा. जिला मुख्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय के पास से दिन दहाड़े चोरों ने एक होंडा बाइक (वीआर 27 बी- 0147) चोरी कर ली. स्टेशन रोड स्थित मगध होमियो हाल के संचालक डाॅ मनोज कुमार ने इस संबंध में नगर थाने में लिखित सूचना दी है. उन्होंने बताया कि डीएसपी कार्यालय में कुछ काम के लिए अंदर मात्र पांच मिनट ही रहा. बाहर आने पर देखा बाइक गायब थी. चारों के बढ़ते इस मनोबल से आम नागरिक परेशान दिख रहे हैं.