प्रदर्शनी में 11 लाख से अधिक रुपयों की खादी कपड़ों की हुर्इ बक्रिी
प्रदर्शनी में 11 लाख से अधिक रुपयों की खादी कपड़ों की हुर्इ बिक्री फोटो-नवादा/17खादी को बढ़ावा देने के लिए वाहन से गांव-गांव में की जा रही खादी कपड़ों की बिक्री कैप्शन- खादी कपङा खरीदते ग्राहकनवादा (नगर).खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी सह बिक्री अभियान के तहत वाहन द्वारा गांव-गांव जाकर खादी कपड़ों की बिक्री […]
प्रदर्शनी में 11 लाख से अधिक रुपयों की खादी कपड़ों की हुर्इ बिक्री फोटो-नवादा/17खादी को बढ़ावा देने के लिए वाहन से गांव-गांव में की जा रही खादी कपड़ों की बिक्री कैप्शन- खादी कपङा खरीदते ग्राहकनवादा (नगर).खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी सह बिक्री अभियान के तहत वाहन द्वारा गांव-गांव जाकर खादी कपड़ों की बिक्री की जा रही है. खादी ग्रामोद्योग द्वारा शुरू किये गये इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खादी से जोड़ना है. त्रिपुरारी मॉडल चरखा के प्रणेता त्रिपुरारी शरण के जयंती पर प्रदर्शनी सह बिक्री अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया था. जिला के खनवां, नरहट, सेखोदेवरा, पकरीबरावां आदि क्षेत्रों में जाकर प्रदर्शनी वाहन द्वारा खादी कपड़ों की बिक्री की गयी. वाहन पर सवार जहानाबाद खादी ग्रामोद्योग के सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि फैशन को देखते हुए युवाओं के पसंद को ध्यान में रखते हुए खादी कपड़ों का निर्माण किया जा रहा है. रंग-बिरंगे कई डिजाइनों में कॉटन कपड़ों के खादी रेंज की बिक्री खूब हो रही है. 135 से 150 रुपये के रेंज में शर्ट व कुर्ता के कपड़े खूब बिक रहे हैं. वहीं 120 से 160 रुपये रेंज के पैजामा के कपड़े भी प्रदर्शनी वाहन में उपलब्ध हैं. प्रदर्शनी वाहन द्वारा अब तक लगभग 11 लाख रुपये से अधिक की खादी कपड़ों की बिक्री की गयी है. नवादा जिले के सचिव अशोक कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अमन मिश्रा, खादी बिक्री केंद्र के जयनारायण जयसवाल, शिवकुमार आदि बिक्री के काम में जुटे दिखे. गुरुवार को सेखोदेवरा आश्रम व पकरीबरावां क्षेत्र में खादी कपड़ों की बिक्री की गयी. सीआरपीएफ कैंप में खादी कपड़ों को लेने के लिए जवानों में होड़ दिखी.