लाभुकों को दी गयी पेंशन
लाभुकों को दी गयी पेंशन वारिसलीगंज. दो तीन दिनों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पेंशनधारियों के बीच पेंशन का वितरण स्थानीय बीके साहू विद्यालय में किया जा रहा है. शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने के कारण पेंशन वितरण बाधित रहेगा. बीडीओ प्रभात केसरी ने बताया कि सोमवार को पुन: वितरण शुरू किया […]
लाभुकों को दी गयी पेंशन वारिसलीगंज. दो तीन दिनों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पेंशनधारियों के बीच पेंशन का वितरण स्थानीय बीके साहू विद्यालय में किया जा रहा है. शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने के कारण पेंशन वितरण बाधित रहेगा. बीडीओ प्रभात केसरी ने बताया कि सोमवार को पुन: वितरण शुरू किया जायेगा.