दमा से हुई है विमल कुमार चक्रवर्ती की मौत : एसडीओ
दमा से हुई है विमल कुमार चक्रवर्ती की मौत : एसडीओप्रभात खबर में छपे खबर का प्रशासन ने लिया संज्ञान फोटो-नवादा/9कैप्शन- मौत की जांच करते अधिकारीप्रतिनिधि4नवादा (सदर)शुक्रवार को ‘प्रभात खबर’ में एक व्यक्ति के शराब न मिलने से दम तोड़ने संबंधित प्रकाशित खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया है. शुक्रवार को ही डीएम के निर्देश […]
दमा से हुई है विमल कुमार चक्रवर्ती की मौत : एसडीओप्रभात खबर में छपे खबर का प्रशासन ने लिया संज्ञान फोटो-नवादा/9कैप्शन- मौत की जांच करते अधिकारीप्रतिनिधि4नवादा (सदर)शुक्रवार को ‘प्रभात खबर’ में एक व्यक्ति के शराब न मिलने से दम तोड़ने संबंधित प्रकाशित खबर का प्रशासन ने संज्ञान लिया है. शुक्रवार को ही डीएम के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार व नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने घटनास्थ्ल का निरीक्षण किया. लेकिन, मृतक विमल कुमार चक्रवर्ती के घर में ताला बंद पाये जाने पर मकान मालिक से पूछताछ की. मकान मालिक ने भी बताया कि वे दमा के मरीज थे. लेकिन, सुबह-शाम शराब का सेवन दवा के रूप में किया करते थे. इस संबंध में एसडीओ ने मृतक विमल कुमार चक्रवर्ती की पत्नी रुपा चक्रवर्ती से फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. इलाज भी किया जा रहा था. उसने कहा कि मेरे पति प्रतिदिन शराब जरूर पीते थे. लेकिन, इनकी मौत दमा रोग के कारण हुई है. प्रशासन ने घटना स्थल पर जांच के दौरान पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बात करने के बाद मामले को पाया कि विमल कुमार चक्रवर्ती की मौत दमा रोग से हुई है. एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस तरह के मरीज को सदर अस्पताल में बने नशा मुक्ति वार्ड में भरती कराया जाना चाहिए.