कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्र
कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्र नारदीगंज . प्रखंड के विभिन्न गावों में नवरात्र को लेकर शुक्रवार को जलभरी के साथ कलश स्थापना की गयी. इस अवसर पर पंडपा गांव के श्रद्धालुओं ने नारदीगंज स्थित पंचाने नदी से जलभरी की. नित्यानंद पांडेय व उनकी पत्नी ममता देवी समेत अन्य कन्याओं ने कलश में जल […]
कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्र नारदीगंज . प्रखंड के विभिन्न गावों में नवरात्र को लेकर शुक्रवार को जलभरी के साथ कलश स्थापना की गयी. इस अवसर पर पंडपा गांव के श्रद्धालुओं ने नारदीगंज स्थित पंचाने नदी से जलभरी की. नित्यानंद पांडेय व उनकी पत्नी ममता देवी समेत अन्य कन्याओं ने कलश में जल भरी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गयी.