कलश स्थापना के साथ शुरू हुई पूजा

कलश स्थापना के साथ शुरू हुई पूजा श्रद्धालुओं ने कलश लेकर पूरे बाजार का किया परिभ्रमण जगह-जगह पर हुई फूलों की वर्षासमाजसेवियों ने की शरबत व खीर की व्यवस्थाप्रतिनिधि4धमौलधमौल में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी़ इसमें आगे-आगे रथ पर सुसज्जित नौ कन्याएं थी. इसके पीछे करीब 501 श्रद्धालु कलश लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलश स्थापना के साथ शुरू हुई पूजा श्रद्धालुओं ने कलश लेकर पूरे बाजार का किया परिभ्रमण जगह-जगह पर हुई फूलों की वर्षासमाजसेवियों ने की शरबत व खीर की व्यवस्थाप्रतिनिधि4धमौलधमौल में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी़ इसमें आगे-आगे रथ पर सुसज्जित नौ कन्याएं थी. इसके पीछे करीब 501 श्रद्धालु कलश लिये चल रहे थे. सभी ने दुर्गा मंदिर से चलकर बैंक के समीप कुएं से जल भरा और बाजार होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया़ इसके बाद दुर्गा मंदिर में प्रवेश कर श्रवण पांडेय द्वारा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गयी. पूजा समापन के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा कलशधारियों को खीर व आम का जूस दिया गया़ मुस्कान बैंड नवादा के भक्ति गीतों पर नाचते-गाते तमाम भक्तों ने देवी मां का जयकारा लगा रहे थे. भक्ति गीतों से पूरा गांव भक्तिमय हो गया़ समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह पर शरबत की व्यवस्था की गयी थी. कलश यात्रा में दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष सिंधु वर्मा, संतोष वर्मा, संजय प्रसाद, रंजीत कुमार सिंहा, डाॅ अरूण कुमार, रंजीत कुमार सिंह, रवि नवादा, टमाटर यादव, चंद्रमा यादव,अजीत भारती, वीरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, राजू वर्मा, सुनैना देवी, त्रिलोकी, गया यादव, उपेंद्र सिंह, वाल्मीकि, सतीश अग्रवाल व मुरारी बरनवाल समाजसेवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version