profilePicture

पतंजलि योग समिति में मनाया महिला योग दिवस

पतंजलि योग समिति में मनाया महिला योग दिवस नव वर्ष के मौके पर आयोजित किये गये कार्यक्रमफोटो-नवादा/19कैप्शन- महिला दिवस पर मौजूद महिलाएंप्रतिनिधि4नवादा (सदर)शुक्रवार को पतंजलि योग समिति और इसकी दूसरी प्रकल्प महिला पतंजलि योग समिति की ओर से आठ अप्रैल को राष्ट्रीय महिला योग दिवस व नव वर्ष उत्सव मनाया गया. महिला योग दिवस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पतंजलि योग समिति में मनाया महिला योग दिवस नव वर्ष के मौके पर आयोजित किये गये कार्यक्रमफोटो-नवादा/19कैप्शन- महिला दिवस पर मौजूद महिलाएंप्रतिनिधि4नवादा (सदर)शुक्रवार को पतंजलि योग समिति और इसकी दूसरी प्रकल्प महिला पतंजलि योग समिति की ओर से आठ अप्रैल को राष्ट्रीय महिला योग दिवस व नव वर्ष उत्सव मनाया गया. महिला योग दिवस की प्रभारी वीणा बरनवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. महामंत्री रुपा सिन्हा ने महिलाओं को आसन, प्राणायाम की जानकारी दी. साहेब कोठी मंदिर परिसर में आयोजित महिला योग दिवस कार्यक्रम पर 50 से 60 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सह योग प्रचारक सच्चिदानंद सेवावर्ती ने योग में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एक महिला जागृत हो जाती है तो पूरे समाज को सुधारने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. एक महिला सौ पुरुष के बराबर हो जाती है. मौके पर मधु बरनवाल, किसान प्रभारी महेश कुमार, शिवनारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, किरण देवी, पूनम देवी, तारा कुमारी, सुनीता देवी, रीता कुमारी आदि महिलाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version