लगन शुरू, बढ़ी दुकानों में भीड़

लगन शुरू, बढ़ी दुकानों में भीड़ फोटो-नवादा/13कैप्शन- कपड़े की दुकान में खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि4नवादा (कार्यालय)शादी का मौसम हो और कपड़ों की खरीदारी की चर्चा न हो तो बात जमती नही. इन दिनों बाजार ऐसे ही ग्राहकों से भरी है. लगन की जम कर खरीदारी हो रही है. दूल्हा व दुल्हन के पसंदीदा परिधान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

लगन शुरू, बढ़ी दुकानों में भीड़ फोटो-नवादा/13कैप्शन- कपड़े की दुकान में खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि4नवादा (कार्यालय)शादी का मौसम हो और कपड़ों की खरीदारी की चर्चा न हो तो बात जमती नही. इन दिनों बाजार ऐसे ही ग्राहकों से भरी है. लगन की जम कर खरीदारी हो रही है. दूल्हा व दुल्हन के पसंदीदा परिधान को लेकर लोग राजघराना और मान्यवर के शो-रूम पहुंच रहे हैं. यहां ग्राहकों के अनुरूप हर रेंज के कपड़े मौजूद हैं. लहंगा-दुपट्टा से लेकर साड़ी और सलवार के अलावा दुल्हा के लिए शेरवानी से लेकर शूट तक के कपड़े और सिले सिलाये पोशाक मिल रहे हैं. शो-रूम के संचालक सुमित अग्रवाल ने बताया कि कम दिनों के लगन होने के कारण थोड़ी परेशानी है. इन्होंने कहा कि लगन की तिथि का ख्याल कर सभी प्रकार के रंज मंगवाये गये हैं. शादी-विवाह के अलावा आम दिनों की खरीदारी के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. जिले के सुदूर गांवों से आनेवाले लोगों की पसंद का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इन्होंने कहा राजघराना और मान्यवर जिले की भरोसेमंद कपङे की दुकान है.जहां ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version