सेविका-सहायिका चयन में अनियमितता का आरोप

हिसुअ/सिरदला : सिरदला प्रखंड के सांढ मंझयावां पंचायत के वार्ड नंबर 10 खैरा-चमरडीह के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका के चयन में अनियमितता का आरोप गांव के लोगों ने सीडीपीओ मंजु कुमारी पर लगाया है. 30 दिसंबर को वार्ड सदस्य सहित अन्य को बगैर सूचना दिये आम सभा कर लेने व मनमानी तरीके से कोरम पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:04 AM

हिसुअ/सिरदला : सिरदला प्रखंड के सांढ मंझयावां पंचायत के वार्ड नंबर 10 खैरा-चमरडीह के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका के चयन में अनियमितता का आरोप गांव के लोगों ने सीडीपीओ मंजु कुमारी पर लगाया है.

30 दिसंबर को वार्ड सदस्य सहित अन्य को बगैर सूचना दिये आम सभा कर लेने व मनमानी तरीके से कोरम पूरा कार चयन कर लेने का आरोप लगाया गया है. पोशक क्षेत्र में बाहुल्यता महादलितों का रहने के बावजूद सामान्य वर्ग से चयन किया गया है. वार्ड सदस्य रविंद्र पासवान व महादलित आवेदिका रिंकु देवी ने भी सीडीपीओ पर आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि 2011 से ही यह मामला उलझा था. गांव के कुछ लोगों पर दबंगई करने का आरोप लगा है. उन लोगों ने उच्चधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. मामले पर सीडीपीओ को बार-बार मोबाइल लगाने पर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका. सीडीपीओ ने कॉल रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version