profilePicture

हजरत सैयद शाह जलालउद्दीन बुखारी का सलाना उर्स 14 को

हजरत सैयद शाह जलालउद्दीन बुखारी का सलाना उर्स 14 को मन्नत पूरी होने के लिए की जाती है चादरपोशी फोटो-नवादा/12कैप्शन- उर्स की तैयारी को लेकर हो रहा रंगाई पुताईप्रतिनिधि4नवादा (सदर)शहर से सटे पटना-रांची रोड पर हजरत सैयद शाह जलालउद्दीन बुखारी का सलाना उर्स 14 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसको लेकर अभी से ही तैयारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

हजरत सैयद शाह जलालउद्दीन बुखारी का सलाना उर्स 14 को मन्नत पूरी होने के लिए की जाती है चादरपोशी फोटो-नवादा/12कैप्शन- उर्स की तैयारी को लेकर हो रहा रंगाई पुताईप्रतिनिधि4नवादा (सदर)शहर से सटे पटना-रांची रोड पर हजरत सैयद शाह जलालउद्दीन बुखारी का सलाना उर्स 14 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसको लेकर अभी से ही तैयारी की जा रही है. मजार का रंग रोगन व सफा सफाई का कार्य भी जोरों से चल रहा है. गद्दी नशी मुमताज आलम उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि गुरुवार 14 अप्रैल को सुबह में कुरान खानी तथा शाम में मिलाद किया जायेगा. शुक्रवार जुम्मा को हजरत सैयद शाह जलाल उद्दीन बुखारी के मजार पर चादर पोशी, कुल, नियाज एवं लंगर खाने का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि मजार के साफ सफाई व रंग रोगन भी किया जा रहा है. सलाना उर्स के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा मजार पर चोदरपोशी की जाती है. सभी धर्मों से जुड़े लोग जलालउद्दीन बाबा के मजार पर अगरबत्ती जला कर अपनी मन्नौती मांगते है.

Next Article

Exit mobile version