मिसाल पेश कर रहा पूर्व मुखिया दंपती
नवादा : नववर्ष के पहले दिन पूर्व मुखिया दंपति सहित तीन लोगों ने सदर अस्पताल में रक्तदान किया. गरीबों व जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया जा रहा है. नारदीगंज के ओड़ो गांव निवासी पूर्व मुखिया अरविंद मिश्र व उनकी पत्नी चंचला मिश्र के अलावा विनोद रंजन नामक व्यक्ति ने एक एक यूनिट रक्तदान किया. श्री […]
नवादा : नववर्ष के पहले दिन पूर्व मुखिया दंपति सहित तीन लोगों ने सदर अस्पताल में रक्तदान किया. गरीबों व जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया जा रहा है.
नारदीगंज के ओड़ो गांव निवासी पूर्व मुखिया अरविंद मिश्र व उनकी पत्नी चंचला मिश्र के अलावा विनोद रंजन नामक व्यक्ति ने एक एक यूनिट रक्तदान किया. श्री मिश्र के पुत्र गौरव मिश्र ने बताया कि वर्ष 2007 से ही उनके पिता द्वारा रक्तदान किया जा रहा है व उनकी मां तीन वर्षो से रक्तदान करते आ रही हैं.
उक्त दंपति से प्रेरित होकर विनोद रंजन ने भी साल के पहले दिन रक्तदान करने का काम शुरू किया है. गौरतलब है कि साल के पहले दिन अधिकतर लोग खाने-पीने के साथ नया साल मनाते हैं. ऐसे में उन सभी से अलग रक्तदान का काम करना प्रेरणाश्रोत बनता जा रहा है. अरविंद मिश्र ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए रक्तदान करते आ रहे हैं. पत्नी ने कहा कि पति की भावना के उत्साह को बढ़ाने के लिए ही वह रक्तदान करती हैं.