रामनवमी का है अद्भूत संयोग प्रतिनिधि4नवादा (नगर)रामनवमी पूजा 15 अप्रैल शुक्रवार को मनायी जा रही है. इस वर्ष यह काफी फलदायी व शुभकारी है. श्रीराम जन्म का नक्षत्र पुष्य व लग्नकर दोनों मिल रहा है. जो अद्भूत संयोग है. रामनवमी पूजा में ऐसे संयोग कई वर्षों के बाद मिलते हैं. अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के जन्म का उत्सव मनाने के लिए जो संयोग प्राप्त हुआ है, यह काफी शुभकारी है. कई वर्षों बाद यह संयोग मिला है. जानकारी हो कि रामनवमी पूजा में जिले में भव्य जुलूस का आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है. इस वर्ष भी रामनवमी जुलूस को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. रामनवमी की शोभायात्रा 17 अप्रैल को निकाली जानी है. नगर के कई मंदिरों से रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाती है. पुरानी बाजार हनुमान मंदिर, साहेब कोठी आदि मंदिरों से बाजार में शोभा यात्रा निकलती है. जबकि, पार नवादा क्षेत्र के गया रोड देवी स्थान, सद्भावना चौक हनुमान मंदिर, रेलवे क्राॅसिंग बजरंग नगर व मस्तानगंज से भव्य शोभायात्रा एक साथ निकाली जाती है. जो श्रद्धा भक्ति का अद्भूत नजारा प्रस्तुत करता है. बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा इस कार्यक्रम में बढ चढ़ कर भागीदारी की जाती है.
रामनवमी का है अद्भूत संयोग
रामनवमी का है अद्भूत संयोग प्रतिनिधि4नवादा (नगर)रामनवमी पूजा 15 अप्रैल शुक्रवार को मनायी जा रही है. इस वर्ष यह काफी फलदायी व शुभकारी है. श्रीराम जन्म का नक्षत्र पुष्य व लग्नकर दोनों मिल रहा है. जो अद्भूत संयोग है. रामनवमी पूजा में ऐसे संयोग कई वर्षों के बाद मिलते हैं. अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement