18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी!

नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी!अनदेखी. मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन केंद्रों पर जमे अभिभावक दो सेंटरों पर हो रही काॅपियों की जांच फोटो-नवादा/11कैप्शन- कॉपी मूल्यांकन केंद्र के बाहर खड़े लोगप्रतिनिधि4नवादा (नगर)मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लगभग सभी स्थानों पर कड़ाई के साथ हुई थी. जिले में मैट्रिक के उत्तर पुस्तिका की […]

नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी!अनदेखी. मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन केंद्रों पर जमे अभिभावक दो सेंटरों पर हो रही काॅपियों की जांच फोटो-नवादा/11कैप्शन- कॉपी मूल्यांकन केंद्र के बाहर खड़े लोगप्रतिनिधि4नवादा (नगर)मैट्रिक की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लगभग सभी स्थानों पर कड़ाई के साथ हुई थी. जिले में मैट्रिक के उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए दो मूल्यांकन सेंटर बनाये गये हैं. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय एवं कन्हाई इंटर स्कूल में कॉपियों की जांच की जा रही है. मूल्यांकन केंद्र के बाहर कॉपियों के लिए पैरवी करानेवाले पैरवीकारों की भीड़ देखी जा सकती है. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय में मोतिहारी जिला व कन्हाई इंटर स्कूल में मुजफ्फरपुर जिले की कॉपी जांचने के लिए आयी हुई है. अपने परीक्षार्थी नंबर बढ़वाने के लिए पैरवीकार एजेंटों के माध्यम से मोटी रकम देकर नंबर बढ़वाने के प्रयास में जुटे दिख जाते हैं. शुक्रवार को पांच से छह चारपहिया वाहन मूल्यांकन केंद्रों के आगे मंडराते दिखे. जहां चोरी छिपे नंबर बढ़ाने के लिए एजेंटों द्वारा खेल चलाया जा रहा है. गुरुवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार व सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय द्वारा राजकीय कन्या इंटर विद्यालय मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया था. इसमें कई गड़बड़ियां उभर कर सामने आयी थी. मूल्यांकन केंद्र पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. लेकिन, यह काम नहीं कर रहा था. वहीं, चाय,पानी व नाश्ते के नाम पर कॉपी जांच रहे परीक्षक धड़ल्ले से मूल्यांकन केंद्र के बाहर जाकर घूमते दिखे. सदर एसडीओ की फटकार के बावजूद हालात में बहुत ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला. कई लोग ऐसे हैं जो बिना परिचय पत्र के ही मूल्यांकन केंद्र के अंदर आते जाते दिखे. जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दिख रही है. लेकिन, मूल्यांकन कार्य में जुटे अधिकारियों व शिक्षकों की मनमानी का असर मूल्यांकन केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. प्रभात खबर द्वारा एक आम आदमी बनकर जब मूल्यांकन केंद्र की स्थिति का जायजा लेने की कोशिश की गयी तो मोतिहारी जिले से आये कई लोग मिले जो अपने-अपने परीक्षार्थियों के नंबर बढ़वाने के लिए मूल्यांकन केंद्रों के आसपास घूम रहे हैं, जिनसे दलालों द्वारा प्रलोभन देकर रुपये लिये जा रहे हैं व मनमाना नंबर दिलाने का भरोसा भी दिया जा रहा है. लोगों ने दबी जुबान में कहा कि प्रति कॉपी एक हजार रुपये पैरवी के नाम पर लिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें