35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा के बगैर परिवर्तन संभव नहीं : मोदी

नवादा : केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शनिवार को शहर के आर्य समाज धर्मशाला में शुरू हुई. प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दीप प्रज्वलित […]

नवादा : केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शनिवार को शहर के आर्य समाज धर्मशाला में शुरू हुई.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र में श्री मोदी ने कहा कि देश कांग्रेस की सरकार से छुटकारा पाने के लिए छटपटा रहा है. युवाओं के बगैर कोई भी परिवर्तन संभव नहीं है.

युवा मोरचा के कार्यकर्ता पंचायत व वार्ड स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ायें, ताकि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर बैठाया जा सके.

सोशल मीडिया का हिस्सेदार बनें कार्यकर्ता

भाजपा के राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि आज का युवा मोरचा कल की भाजपा है. सोशल मीडिया अपनी अभिव्यक्ति का बड़ा साधन बना है. हमारे कार्यकर्ताओं को इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सेदार बनने की जरूरत है.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भ्रष्ट यूपीए सरकार के खात्मे के लिए बिगुल बज चुका है. प्रदेश के नौजवान नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जी जान से जुट गये हैं. युवाओं के सामने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं खड़ी है.

कांग्रेस मुक्त भारत से ही यह सब संभव है. कार्य समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि कांग्रेस डूबती नैया है फिर भी राज्य की सरकार उस पर सवार होने के लिए परेशान है.

विश्वास को करें मजबूत

राष्ट्रीय मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि ‘हर-हर मोदी घर-घर मोदी’ की गूंज हर ओर हो रही है. लोग टिकट लगा कर उनका भाषण सुनने आ रहे हैं. युवा कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी के प्रति उठे विश्वास को और मजबूत करना है. कार्य समिति बैठक में विधायक प्रेमरंजन पटेल, अनिल कुमार, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुकेश्वर देसाई, कन्हैया कुमार, सुशील कुमार आदि ने संबोधित किया. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह, रूप नारायण मेहता, योगेश पांडेय, पुरुषोत्तम कुमार, अनामिका सिंह, प्रदेश महामंत्री अतुल कुमार, मंत्री मनीष पांडेय, सुनील यादव, कुमार राघवेंद्र, दिलीप सिंह, सुनील राम, अनंत सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, शंकर पांडेय, राजीव रंजन, अजीत कुमार, सतीश राज, रवि पटेल,अजेंद्र शर्मा, बलराम सिंह, प्रमोद कुमार चुन्नु, डॉ रजनीकांत पांडेय अन्य कार्यकर्ता व 30 जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, क्षेत्रीय प्रभारी व प्रकोष्ठों के संयोजक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें