होर्डिंग बैनर के पूर्व निविदाधारी को भेजा गया नोटिस

होर्डिंग बैनर के पूर्व निविदाधारी को भेजा गया नोटिस नवादा (सदर). वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद भी होर्डिंग बैनर के पूर्व निविदाधारी द्वारा होर्डिंग बैनर व प्रचार वाहन से पैसे वसूले जाने की शिकायत के बाद नगर पर्षद ने नोटिस जारी किया है. बुधवार को जारी अपने आदेश में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

होर्डिंग बैनर के पूर्व निविदाधारी को भेजा गया नोटिस नवादा (सदर). वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद भी होर्डिंग बैनर के पूर्व निविदाधारी द्वारा होर्डिंग बैनर व प्रचार वाहन से पैसे वसूले जाने की शिकायत के बाद नगर पर्षद ने नोटिस जारी किया है. बुधवार को जारी अपने आदेश में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष के निविदाधारी राजू कुमार द्वारा यह सूचित किया गया है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद भी पूर्व के निविदाधारी विजय कुमार द्वारा होर्डिंग बैनर के नाम पर वसूली किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने पूर्व के निविदाधारी को नोटिस में कहा है कि अवैध वसूली को अविलंब बंद कर दें तथा पूर्व में लगाये गये होर्डिंग बैनर को हटा दें. अन्यथा मजबूरन आपके होर्डिंग कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version