नकली शराब के कारोबारियों पर शिकंजा

नवादा : नकली शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर सोमवार को जिला उत्पाद विभाग ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया. एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में 260 पाउच के साथ पांच अवैध विक्रेता पकड़े गये. जबकि पांच लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पकड़ा गया. जिला जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 6:19 AM

नवादा : नकली शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर सोमवार को जिला उत्पाद विभाग ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया. एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में 260 पाउच के साथ पांच अवैध विक्रेता पकड़े गये. जबकि पांच लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पकड़ा गया.

जिला जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि अकबरपुर के पचरूखी निवासी छोटू कुमार को 100 पाउच, दीना मांझी और तीरथ मांझी को 120 पाउच, विपिन सिंह को 20 पाउच तथा पुरनाडीह के संजय कुमार को 20 पाउच के साथ पकड़ा गया है.

जबकि नगर क्षेत्र के मंजूर खां, ललित कुमार, श्रीकांत और धर्मेद्र कुमार को खुले स्थान पर शराब पीते पकड़ा गया है. यह अभियान उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया कि जहरीली शराब की शिकायतें आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version