शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी
नवादा : हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत में मुखिया व बगोदर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर होने वाले उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 12 जनवरी को होने वाले उप चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर कोषांगों का गठन किया गया है. कार्मिक कोषांग, […]
नवादा : हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत में मुखिया व बगोदर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर होने वाले उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 12 जनवरी को होने वाले उप चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर कोषांगों का गठन किया गया है.
कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि व आचार संहिता कोषांग जिला पंचायत निर्वाचन कोषांग, डिजिटल कैमरा कोषांग व प्रशिक्षण कोषांग का गठन किया गया है.
मुखिया पद पर चुनाव के लिए 16 बूथ व पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 15 बूथ बनाये गये हैं. डीपीआरओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 9 जनवरी को मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण गांधी इंटर स्कूल में कराया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र ने कहा कि चुनाव इवीएम मशीन के द्वारा कराया जायेगा. शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये सारी तैयारी कर लिया गया है.