अर्थमूवर से बनाया गया छठ घाट

अर्थमूवर से बनाया गया छठ घाट फोटो-नारदीगंज/21कैप्शन-पंचाने नदी में घाटों की सफाई करता अर्थमूवर नारदीगंज. सूर्योपासना का पावन चार दिवसीय चैती छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. इस अवसर पर लोग घरों की साफ-सफाई में श्रद्धालु लगे हैं. छठ पूजा को लेकर मंदिरों की साफ सफाई के साथ घाटों की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अर्थमूवर से बनाया गया छठ घाट फोटो-नारदीगंज/21कैप्शन-पंचाने नदी में घाटों की सफाई करता अर्थमूवर नारदीगंज. सूर्योपासना का पावन चार दिवसीय चैती छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. इस अवसर पर लोग घरों की साफ-सफाई में श्रद्धालु लगे हैं. छठ पूजा को लेकर मंदिरों की साफ सफाई के साथ घाटों की सफाई शुरू कर दिया गया हैं. सूर्योपासना को लेकर नारदीगंज बाजार स्थित पंचाने नदी में शुक्रवार को घाट बनाया गया. उक्त कार्य में छठवर्तियों के सुविधा के लिए पंडपा गांव के महादलित परिवार काफी उत्साह से लगे रहे. ग्रामीण आपसी सहयोग से जेसीबी से पंचाने नदी में घाट का निर्माण किया. पंडपा महादलित टोला निवासी बिजेंद्र राजवंशी, धीरेंद्र कुमार, सोहन कुमार, प्रमोद राजवंशी, संजय राजवंशी, सहदेव राजवंशी, बिंदा राजवंशी आदि के सहयोग से घाटों का निर्माण किया गया.

Next Article

Exit mobile version