41.876 लाख अनुदान बंटे
नवादा : कृषि विभाग द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि उपादान सह यांत्रिकीकरण मेले का समापन मंगलवार को हो गया. इस दौरान हजारों की संख्या में जिले भर के किसान मेले में पहुंचे. जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने बताया कि मेले में पहले दिन 558 कृषकों के बीच 66.53 लाख का अनुदान […]
नवादा : कृषि विभाग द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि उपादान सह यांत्रिकीकरण मेले का समापन मंगलवार को हो गया. इस दौरान हजारों की संख्या में जिले भर के किसान मेले में पहुंचे.
जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने बताया कि मेले में पहले दिन 558 कृषकों के बीच 66.53 लाख का अनुदान दिया गया. समापन के दिन 1310 किसानों के बीच 41.876 लाख रुपये का अनुदान बांटा गया.
इसमें 20 ट्रैक्टर पर नौ लाख, 24 पावर टिलर पर 10.8 लाख, 117 पंप सेट पर 11.7 लाख, 450 पौधा संरक्षण यंत्र पर 2.25 लाख, 674 सीडी वन पर 6.066 लाख, छह रोटावेटर पर 1.20 लाख, 17 चापाकल पर 0.51 लाख, एक हाइड्रोलिक ट्रेलर पर 0.20 लाख व एक पावर थ्रेसर पर 0.15 लाख रुपये का अनुदान दूसरे दिन दिया गया.
उन्होंने बताया कि जिस तरह शांतिपूर्ण मेला आयोजित किया गया उसमें जिले के किसान बधाई के पात्र हैं.
इधर, मेले में राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन योजना के तहत 168 किसानों के बीच 346 हेक्टेयर के लिए स्प्रींकलर का वितरण किया गया. यह जानकारी जिला उद्यान पदाधिकारी शंभु प्रसाद ने दी.
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा में शिविर लगा कर स्प्रींकलर का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेले में स्प्रींकलर का डेमो लगा कर कृषकों को इससे होने वाले फायदों पर जानकारी दी गयी. इस अवसर पर कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.