जाम से त्राहिमाम करते रहे लोग

त्योहारों के मौसम में शहर में लगनेवाले जाम से लोग त्राहिमाम कर रहे है. मेन रोड में अस्थायी दुकानें लग जाने के कारण लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है. गरमी के इस माहौल में लोगों को घंटों जाम में फंसे रह कर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. खास कर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:42 AM
त्योहारों के मौसम में शहर में लगनेवाले जाम से लोग त्राहिमाम कर रहे है. मेन रोड में अस्थायी दुकानें लग जाने के कारण लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है. गरमी के इस माहौल में लोगों को घंटों जाम में फंसे रह कर सड़क पर उतरना पड़ रहा है. खास कर गांव व देहात से आनेवाले लोगों को जाम के कारण अधिक परेशानी हो रही है.
नवादा (नगर) : त्योहार के इस मौसम में सड़क जाम एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है. सोमवार को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. छठ व्रत को लेकर मेन रोड सड़क पर अस्थायी रूप से फल व पूजा सामग्रियों की दुकानें लगा दी गयी है. इससे लोगों को जाम से हलकान होना पड़ा.
पार नवादा क्षेत्र से आनेवाले लोगों के लिए प्रजातंत्र चौक पहुंचने में घंटों का समय लग रहा है. पार नवादा खुरी नदी पुल से आगे बढ़ने के बाद प्रजातंत्र चौक तक जाने के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहनों को काफी मुसीबत के साथ कलाली रोड या सोनार पट्टी रोड की ओर से होकर गुजरना पड़ता है. सुबह में जाम का आलम यह दिखा कि लाल चौक से कलाली रोड व कलाली रोड से पुरानी कचहरी रोड तक गाड़ियों का रेला लगा हुआ था. घंटों की मशक्कत के बाद भी लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा था. ऊपर से तेज गरमी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था.
ट्रैफिक व्यवस्था को करना होगा दुरुस्त: जाम से छुटकारा पाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा. ट्रैफिक के जवानों की चौक चौराहों पर ड्यूटी लगायी गयी है. लेकिन सही से ड्यूटी का निर्वहन नहीं होने के कारण जाम की समस्या बढ़ती है.
फिलहाल त्योहार को देखते हुए काली मोड़, पुरानी बाजार मोड़ व नारदीगंज रोड गढ़ पर के पास पुलिस की जवानों को तैनात करने की जरूरत है. क्योंकि आगे बढ़ने के होड़ में लोग ओवर टेक करने के चक्कर में जाम को ओर पेचिदा बना देते हैं. यही हाल शहर के कई अन्य सड़कों का बना हुआ है. जाम के कारण लोग सुबह से लेकर शाम तक परेशान दिखे.

Next Article

Exit mobile version