परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत

नवादा (सदर) : शनिवार को डीएम कोठी रोड स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा को बस से कुचल डाला, जिसमें उसकी मौत हो गयी़ नालंदा जिले के रैतर दशरथपुर निवासी प्रियंका कुमारी परीक्षा देने के उपरांत एक बजे अपने भाई के दोस्त के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:41 AM
नवादा (सदर) : शनिवार को डीएम कोठी रोड स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा को बस से कुचल डाला, जिसमें उसकी मौत हो गयी़ नालंदा जिले के रैतर दशरथपुर निवासी प्रियंका कुमारी परीक्षा देने के उपरांत एक बजे अपने भाई के दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रही थी़
इसी दौरान बिहारशरीफ से नवादा शहर की ओर जा रहे बस ने संकटमोचन जलालबुखारी के समीप ओवरटेक करने के क्रम में बाइक में धक्का मार दिया गया, जिससे वाहन चालक दूसरी तरफ तथा छात्रा प्रियंका बस के साइड में गिर गयी़ इसी दौरान बस चालक छात्रा के सिर पर बस का पिछला चक्का चढ़ाते हुए निकल गया़
इस घटना में छात्रा की तत्काल मौत हो गयी़ घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा़ स्थानीय लोगों द्वारा घटना के विरोध में कुछ समय तक जाम लगाया गया़ परंतु नगर थाने की पुलिस के पहुंचने ही जाम हटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया़ घटना की खबर पाकर प्रियंका के घरवाले सदर अस्पताल पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने लगे़ पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
परीक्षा के आखिरी दिन प्रियंका खुशी-खुशी परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी़ परंतु होनी को कोई टाल नहीं पाया़ इस संबंध में वाहन चालक के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है़ स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर मजार के समीप आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. भीड़-भाड़ के बाद भी बड़े वाहन चालक अपनी गति पर नियंत्रण रखने के बजाय काफी तीव्र गति से सड़क पर चलते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर व मजार के समीप स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version