15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : दो कट्टर महिला नक्सली गिरफ्तार

नवादा : बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत मोरचा गांव से आज पुलिस ने दो कट्टर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. महिला नक्सलियों को विशेष टीम बनाकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस को आशा है कि इन महिला नक्सलियों से बहुत सारी नक्सली गतिविधियों की […]

नवादा : बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत मोरचा गांव से आज पुलिस ने दो कट्टर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. महिला नक्सलियों को विशेष टीम बनाकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस को आशा है कि इन महिला नक्सलियों से बहुत सारी नक्सली गतिविधियों की जानकारी हासिल की जा सकती है.

विस्फोट से घर उड़ाने का है आरोप

अपर पुलिस अधीक्षक :अभियान: रवि भूषण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल और पड़ोसी गया जिला के अतरी थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मोरचा गांव के एक घर से अकालो देवी और रिंकू देवी नामक दो कट्टर महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. दोनों महिला नक्सलियों के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत दिन से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थीं और पुलिस को उनकी अरसे से तलाश थी.

बड़ी कामयाबी मान रही है पुलिस

पुलिस सूत्रों की माने तो इनकी गिरफ्तारी से इलाके के कई नक्सली गतिविधियों के पर्दाफाश होने की संभावना जतायी जा रही है. डीएसपी अभियान का कहना है कि दोनों महिला नक्सली की गया जिला के अतरी थाना के मोरहा गांव में गत तीन मार्च को नरेश प्रसाद के घर में विस्फोट कर उड़ाने का आरोप था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें