दो दिनों में मिलेगा प्रमाणपत्र

आरटीपीएस की तत्काल सेवा की सभी तैयारी पूरी नवादा : 15 जनवरी से शुरू होने वाली आरटीपीएस की तत्काल सेवा के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश डीडीसी रामेश्वर सिंह ने बुधवार को हुई बैठक में दिया. विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार कानून के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 5:04 AM

आरटीपीएस की तत्काल सेवा की सभी तैयारी पूरी

नवादा : 15 जनवरी से शुरू होने वाली आरटीपीएस की तत्काल सेवा के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश डीडीसी रामेश्वर सिंह ने बुधवार को हुई बैठक में दिया. विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार कानून के तहत अब दो दिन में जाति, आय आदि प्रमाणपत्र बना कर दिया जाना है.

इसके लिए अलग से इंट्री पंजी बनाने, कार्य निबटारा आदि की योजनाएं बनायी गयी है. बैठक में जातीय व आर्थिक गणना के प्रकाशन के बाद प्राप्त दावा व आपत्ति के आवेदनों को निबटारे के बारे में बताया गया.

इंदिरा आवास व शौचालय निर्माण के कार्यो की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप काम करें. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी बीडीओ, सीओ व एक्सयूटिव असिस्टेंट को अपने कार्यो को सही ढंग से करने का निर्देश दिया गया है.

इंदिरा आवास व शौचालय निर्माण के कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक शशि शेखर चौधरी, रजौली एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता पारूल प्रिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version