बिहार : नवादा में बारातियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, 40 से अधिक घायल

नवादा :बिहारके नवादा में सिरदला थाना के बड़गांव गांव के पासबुधवारको बारातियाेंसे भरी एक बस के पलटजानेसेचारलाेगों की मौत हो गयी. जबकि इस40 से अधिक लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक सिरदला के जोगियामारन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 10:49 PM

नवादा :बिहारके नवादा में सिरदला थाना के बड़गांव गांव के पासबुधवारको बारातियाेंसे भरी एक बस के पलटजानेसेचारलाेगों की मौत हो गयी. जबकि इस40 से अधिक लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक सिरदला के जोगियामारन से हिसुआ के नवबाग स्थित मंदिरमें शादीसंपन्न होने के बाद सभीबाराती वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सिरदला-खनवां पथ पर बड़गांव के पास बस पलट गयी.इसहादसेमेंचारलोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में5 सालके राजो मांझी,65 साल के हरि राजवंशी,10 साल का एक लड़का और बस का खलासी शामिल है. वहीं दुर्घटना में चालीस से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

Next Article

Exit mobile version