ऑटो ने ठेला रिक्शा में मारी टक्कर, तीन लोग घायल
नरहट : मंगलवार को हिसुआ-खनवां पथ पर छोटा शेखपुरा बाजार हैदर मोड़ के समीप ऑटो ने ठेला रिक्शा में टक्कर मार दी. इससे ठेला रिक्शा पर सवार तीन लोग घायल हो गये़ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है़ जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के तीन लोग शेखपुरा […]
नरहट : मंगलवार को हिसुआ-खनवां पथ पर छोटा शेखपुरा बाजार हैदर मोड़ के समीप ऑटो ने ठेला रिक्शा में टक्कर मार दी. इससे ठेला रिक्शा पर सवार तीन लोग घायल हो गये़ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है़
जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के तीन लोग शेखपुरा बाजार से गेहूं की खरीद कर ठेला रिक्शा से अपने घर कुशा जा रहे थे़ इसी बीच हैदर मोड के समीप ऑटो चालक ने रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पर सवार राखी देवी, माधुरी देवी व एक दस साल का पीयूष कुमार घायल हो गया़ राखी को सिर में, माधुरी को कमर में व पीयूष को हाथ में चोट लगी है़
सिर में गंभीर चोट लगने के कारण राखी को उल्टी आ रही है़ सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है़ इलाज कर रहे डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि राखी चार माह की गर्भवती बतायी जा रही है़ सिर में चोट लगने के कारण उल्टी आ रहा है़ इसको सदर अस्पताल नवादा रेफर किया जा रहा है़ इधर घटना की सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने ऑटो व चालक आकाश कुमार को हिरासत में ले लिया है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि ऑटो बिना नंबर का है़ चालक का उम्र भी 15 साल है़ चालक के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं है़ चालक ओलीपुर का रहनेवाला बताया जाता है़
ऑटो नरहट के किसी व्यक्ति का है, जिससे आकाश लगभग छह माह से चला रहा है़ लोगों ने बताया कि नरहट-हिसुआ पथ पर चलनेवाला ऑटो के अधिकतर चालक अंडरएज है़ किसी के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं है़ कम पैसा के चलते गाड़ी मालिक एैसे चालकों को अपना ऑटो हवाले कर देते है़ं अनुभव की कमी के चलते आये दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती है़ं