जेइइ मेन में नवादा की बेटी ने किया कमाल
नवादा (नगर) : जेइइ मेन में नवादा की बेटी संस्कृति ने राष्ट्रीय स्तर पर 84वां अंक लाकर कमाल किया है. मालगोदाम छायी रोड निवासी नगर पर्षद के पूर्व चेयरमैन संजय कुमार की बेटी संस्कृति ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. पिता संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभ से ही संस्कृति इंजीनियरिंग […]
नवादा (नगर) : जेइइ मेन में नवादा की बेटी संस्कृति ने राष्ट्रीय स्तर पर 84वां अंक लाकर कमाल किया है. मालगोदाम छायी रोड निवासी नगर पर्षद के पूर्व चेयरमैन संजय कुमार की बेटी संस्कृति ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. पिता संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभ से ही संस्कृति इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए इच्छुक थी. यही वजह है कि अभी 12वां का रिजल्ट भी नहीं आया है और संस्कृति ने जेइइ मेन में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन किया है. छात्रा संस्कृति ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पब्लिक स्कूल से हुआ है.
वह शुरुआती पढ़ाई के बाद तैयारी के लिए दिल्ली के किंग मैरी स्कूल में एडमिशन करवायी थी, जहां से 12वीं की परीक्षा भी दे रही है. संस्कृति ने कहा कि अभी इसके पहले एनआइएफटी में भी रिजल्ट आया है. उसने कहा कि मां पिंकी कुमारी व पापा संजय कुमार के मार्गदर्शन व दादा बच्चू साव के प्रेरणा से यह सफलता मिली है. संस्कृति के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. पिता संजय कुमार ने कहा कि संस्कृति ने परिवार का नाम रोशन किया है.