नवादा : बिहार में पंचायत चुनाव के बाद छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. इसी क्रम में चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना के मुताबिक पुनौल गांव निवासी संजय चौधरी और उनके परिजनों को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के पीछे पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देने का मामला है. घटना के बाद गांव में तनाव का आलम है.
खास प्रत्याशी को नहीं दिया वोट
जानकारी के मुताबिक पीड़ित संजय चौधरी को पंचायत चुनाव में एक खास प्रत्याशी को वोट देने को कहा गया था. संजय चौधरी ने ऐसा नहीं किया और अपनी सूझ-बूझ से दूसरे प्रत्याशी को वोट दिया. वोट नहीं देने से नाराज कथित प्रत्याशी के लोगों ने संजय और उनके परिवार के एक और सदस्य को गोली मार दी. दोनों को गंभीर अवस्था में नरहट प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है.
15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद 15 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.