किसानों को आसान किस्तों पर मिलेगा कर्ज

संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ग्रामीण निर्धन कास्तकारों, बटाईदारों को बैंकों से कम ब्याज पर लोन देने में सफल बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा संयुक्त देयता समूह की गठन की योजना चलायी जा रही है. इस योजना के तहत कृषि व गैर कृषि क्षेत्र में किसानों को सस्ते व आसान शर्तों पर बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 9:19 AM
संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ग्रामीण निर्धन कास्तकारों, बटाईदारों को बैंकों से कम ब्याज पर लोन देने में सफल बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा संयुक्त देयता समूह की गठन की योजना चलायी जा रही है. इस योजना के तहत कृषि व गैर कृषि क्षेत्र में किसानों को सस्ते व आसान शर्तों पर बैंक द्वारा कर्ज दिया जाता है.
नवादा (सदर) : शुक्रवार को सद्भवना चौक स्थित समर्पण हॉल में नाबार्ड द्वारा संयुक्त देयता समूह पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला अग्रणी प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल मैनेजर, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक व जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया.
कार्यशाला में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक व जीविका से जुड़े प्रखंड परियोजना प्रबंधक आदि मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए नाबार्ड के जिला प्रबंधक राजू शर्मा ने बताया कि संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ग्रामीण निर्धन कास्तकारों, बटाईदारों को बैंकों से कम ब्याज पर लोन देने में सफल बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा संयुक्त देयता समूह की गठन की योजना चलायी जा रही है.
इस योजना के तहत कृषि व गैर कृषि क्षेत्र में किसानों को सस्ते व आसान शर्तों पर बैंक द्वारा कर्ज दिया जाता है.इसके साथ ही संयुक्त देयता समूह के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नवादा जैसे विकासशील जिले में जेएलजी की अपर संभावना है. गतिविधि आधारित क्षेत्र विकास कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कृषि में दीर्घकालीन निवेश हेतु ऋण बढ़ाने की आवश्यकता है. कृषि में पूंजी निर्माण की रफ्तार को तेज करने व कुल कृषि ऋण का एक तिहाई निवेश ऋण के रूप में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड ने क्षेत्र आधारित ऋण योजना तैयार की है. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु डेयरी व बकरी पालन स्कीम से जोड़ना है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के रीजनल प्रबंधक श्री सुभेंदु गुप्ता ने कहा कि कृषि में दीर्घकालीन ऋण को बढ़ा कर संपूर्ण कृषि ऋण का एकतिहाई करना होगा ताकि कृषि के क्षेत्र में पूंजी का निर्माण हो सके. नाबार्ड का हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि कृषि के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण के प्रवाह को बढ़ाया जाये. नवादा जिले के लिए बकरी पालन/डेयरी योजना को उपयुक्त बताते हुए कहा कि संयुक्त देयता समूह के माध्यम से इस योजना को लागू करने में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक पूर्ण सहयोग करेगा. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश सश्मल ने कहा कि जीविका अपने समूह की महिलाओं को विभिन्न गतिविधि से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील है.
ऐसे में नाबार्ड के स्कीम से जोड़ कर समूह की महिलाओं को बकरी पालन/डेयरी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आय बढ़ाने का कार्य किया जायेगा. यह परियोजना जिले के चयनित प्रखंडों में शुरू की जायेगी. सभा को अग्रणी प्रबंधक गुरुपद प्रधान ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version