17 जून को खनवां आयेंगे नितीन गडकरी
नवादा : जिले के सांसद आदर्श ग्राम खनवां में 17 जून को केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी आयेंगे. इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को अपनी सहमति दी है. यह जानकारी इनके स्थानीय प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल […]
नवादा : जिले के सांसद आदर्श ग्राम खनवां में 17 जून को केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी आयेंगे. इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को अपनी सहमति दी है. यह जानकारी इनके स्थानीय प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा ने दी है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी स्तर पर भी व्यापक तैयारियां करायी जायेगी. बताया जाता है कि आदर्श ग्राम खनवां की महिलाओं द्वारा सोलर चरखा के जरिये आर्थिक उपार्जन कर स्वाबलंबी बनने की चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में करने से गांव अचानक सुर्खियों में आ गया.
इसके पूर्व यह गांव बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की जन्मस्थली के रूपमें चर्चित रहा है. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आगमन से जिले की ढेरों अपेक्षाएं जुड़ी है. संभावना जतायी जा रही है कि सड़क विस्तारीकरण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे.